सुपौल, जुलाई 27 -- वीरपुर, एक संवाददाता। मिथिला समाज के बैनर तले शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भाजपा के पिपरा विधानसभा प्रभारी मनोज पाठक की अध्यक्षता में वीरपुर मानसरोवर झील स्थित बीर बिहार होटल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कारगिल के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके अदम्य साहस एवं बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कारगिल युद्ध में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि वीर जवानों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। वक्ताओ ने 1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की वीरता और पराक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवान हमेशा हमारे आदर्श रहे...