बोकारो, जुलाई 26 -- कारगिल विजय दिवस को लेकर जिले में कई स्थानों पर तैयारी की गई है। ऐसे में कारगिल युद्ध के विजय में अहम भूमिका निभाने वाले बोकारो के वीरों ने अपनी अनुभवो को साझा किया। इनमें कई जवान सीधे युद्ध में तैनात थे, कई जवान द्रास सेक्टर कारगिल में तैनात टाइगर हिल पर कब्जे में अहम भूमिका निभाने वाले ऊंची चोटियों पर चलकर जवानों के लिए टीनो में दाल, रोटी आदि रसद सामग्री लेकर पैदल हजारों फुट की ऊंचाई चढ़कर जवानों तक आर्म्स, गोलाबारूद और रसद सामग्री पहुंचाने के काम में लगे रहे। शत्रुघ्न सिंह ने हटाए कई माइंस बोकारो के रहने वाले शत्रुघ्न सिंह उस समय जम्मू और कश्मीर में तैनात थे। बैंगोल इंजीनियर ग्रुप के होने से उनके उपर दुश्मन के क्षेत्र में लगाए गए माइंस को क्लियर करने की जिम्मेवारी थी। ताकि आर्मर बटालियन मूव कर सके। शत्रुघ्न सिंह की ट...