गाजीपुर, जून 15 -- मरदह। बिरनो थाना क्षेत्र के भैरोपुर निवासी कारगिल युद्ध में शहीद व सेना मेडल से सम्मानित कमलेश सिंह का 26वां शहादत दिवस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रविवार को किया गया। परिजनों सहित क्षेत्रीय लोगों ने रविवार को थाना बिरनो के मुख्य द्वार के समाने शहीद कमलेश सिंह की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से आपरेशन सिन्दूर के माध्यम से पाकिस्तान के मंसूबे को नाकाम किया, ऐसी प्रेरणा शहीदों के माध्य्म से ही मिली है, यह स्थल सदैव प्रेरणा युवाओं को देश सेवा के प्रति प्रेरित करता रहेगा। पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने कहा कि शहीद कमलेश सिंह ने देश की रक्षा के लिए सीने पर गोली खायी। हमे सदैव देश हितों के लिए तत्तपर रहना होगा। भाजपा नेत...