पाकुड़, जुलाई 27 -- पाकुड़। प्रतिनिधि डीएवी पब्लिक स्कूल में विद्यालय के प्रार्थना सभा में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। 26 जुलाई 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को बच्चों ने श्रद्धांजलि दी एवं उनके बलिदानों की गाथा को याद किया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भजन एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। केजी के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दिए गए देशभक्ति गीत ने सभी को भावुक कर दिया। बच्चों ने वीर जवानों की याद में श्रृंखला बनाकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दिया। विद्यालय प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि यह दिन हमारे वीर सैनिकों के सम्मान और 1999 कारगिल वार में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए समर्पित है। कारगिल युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों ने जिस साहस और पराक्रम का परिचय पूर...