जहानाबाद, जुलाई 26 -- कुर्था, एक संवाददाता। स्वामी वासुदेवाचार्य अनुग्रह नारायण महाविद्यालय, दरहेटा-लारी के प्रांगण में प्रधानाचार्य प्रो. डॉ सत्येंद्र प्रजापति के निर्देशानुसार कारगिल विजय दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के वीर अमर शहीदों को याद किया गया। देश की रक्षा के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की वीरता की गाथा को सुनते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अमरेंद्र कुमार, दीपू कुमार, निरंजन कुमार, अब्दुल हाफिज, पंकज कुमार, गीतेश कुमार आदि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित कई छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...