नई दिल्ली, जुलाई 27 -- कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। इसे लेकर उन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से समिति गठित करने का हवाला दिया। रविवार को एक्स पर पोस्ट करके जयराम ने कहा, 'यह याद दिलाना जरूरी है कि 30 जुलाई 1999 को भारत-पाक युद्ध समाप्त होने के तीन दिन बाद वाजपेयी सरकार ने चार सदस्यीय कारगिल समीक्षा समिति गठित की थी। इस समिति अध्यक्षता के. सुब्रह्मण्यम ने की थी, जिनके बेटे आज भारत के विदेश मंत्री हैं। इस समिति ने अपनी रिपोर्ट 15 दिसंबर 1999 को सौंपी। यह रिपोर्ट जरूरी संशोधनों के साथ 23 फरवरी 2000 को संसद में पेश की गई और उस पर चर्चा भी हुई थी। लेकिन तब अलग प्रधानमंत्री थे, सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी अलग तरह की थी ...