हल्द्वानी, जुलाई 26 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों समेत राजनीतिक पार्टियों के लोगों ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। यहां उनके अदम्य साहस को याद किया गया। शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित हुए। शनिवार को शौर्य दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद स्मारक स्थल हल्द्वानी में हुआ। जहां कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद एमबीपीजी कॉलेज सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां देकर वातावरण को भावविभोर कर दिया। जिले ...