बिहारशरीफ, मई 24 -- कारगिल बस स्टैंड को चालू करने को लेकर नगर आयुक्त का किया पुतला दहन कारगिल चौक पर फुटपाथियों ने किया आक्रोश प्रदर्शन फोटो : कारगिल चौक : कारगिल चौक पर शनिवार को पुतला दहन करते फुटपाथी दुकानदार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। कारगिल बस स्टैंड को फिर से चालू करवाने को लेकर फुटपाथी दुकानदारों ने कारगिल चौक पर नगर आयुक्त का पुतला दहन किया। वहां आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। कारगिल चौक मार्केट कमेटी के अध्यक्ष पिंटू कुमार ने व फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि बिहारशरीफ के कारगिल चौक बस अड्डा आठ सालों से कार्यरत था। लेकिन, अचानक बस मलिकों द्वारा पुराने बस स्टैंड रामचंद्रपुर में गाड़ी लगाने का निर्णय ले लिया गया। इससे कारगिल बस स्टैंड में काम कर रहे फुटपाथी दुकानदार आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। वे ब...