लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता रेजीडेंसी के सामने स्थित ऐतिहासिक कारगिल पार्क में बने सैनिकों के पुतलों पर पर दोबारा बंदूकें लगा दी गई हैं। अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव ने स्पष्ट किया कि पार्क में बीते दिनों सौंदर्यीकरण एवं मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था। इसी के चलते पार्क के केयरटेकर द्वारा पुतलों से बंदूकें हटाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया था। उन्होंने बताया कि यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया था ताकि मरम्मत के दौरान कोई क्षति न हो। अब मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है और सभी बंदूकें पुनः सैनिकों के पुतलों पर लगा दी गई हैं। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि कारगिल पार्क नगर निगम की देखरेख में है और समय-समय पर इसकी सफाई, मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...