नैनीताल, जुलाई 26 -- नैनीताल, संवाददाता। कारगिल विजय दिवस के मौके पर शनिवार को नैनीताल में मेजर राजेश अधिकारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। रोटरी क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक मेहरा ने बताया कि मेजर अधिकारी और उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई साथ की। कहा कि मेजर अधिकारी का जन्म 25 दिसंबर 1970 को नैनीताल में हुआ। वे वर्ष 1993 में सेना में भर्ती हुए थे और कारगिल युद्ध के दौरान 30 मई 1999 को 28 वर्ष की आयु में तुलालुंग में शौर्यपूर्वक लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर गर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल वार्ड मेंबर गीता उप्रेती, व्यापार मंडल तल्लीताल के सदस्य अमनदीप आनंद, संयुक्त सचिव नासिर, गीता शाह, रोटरी क्लब के...