अयोध्या, जुलाई 27 -- अयोध्या, संवाददाता। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की महानगर इकाई द्वारा सहादतगंज स्थित पार्टी कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल विजय का दिन नहीं, बल्कि देशभक्ति और त्याग का प्रतीक है। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे सैनिकों ने जिस पराक्रम का परिचय दिया, वह युगों-युगों तक स्मरणीय रहेगा। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि कारगिल युद्ध ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि भारत अपनी सीमाओं और स्वाभिमान की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। संगोष्ठी में सुबेदार देव बक्श सिंह, हवलदार देवेन्द्र नाथ पाण...