भागलपुर, जुलाई 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की भागलपुर इकाई ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पुलिस लाइन स्थित पुलिस स्मारक पर दीप जलाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश सहमंत्री कुणाल पांडेय ने कहा कि कारगिल के रणबांकुरों ने जो शौर्य और बलिदान दिखाया, वह सदैव राष्ट्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। जिला संयोजक सूर्यप्रताप और नगर मंत्री पीयूष भारती ने कहा कि कारगिल विजय केवल एक युद्ध की जीत नहीं, बल्कि यह राष्ट्र की अस्मिता, एकता और अखंडता की जीत है। इस मौके पर राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख हैप्पी आनंद, जिला विद्यार्थी विस्तारक राजीव रंजन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमन राय, जिला सदस्यता प्रभारी अंकित आनंद, पीयूष द्विवेदी, अमरजीत सहित अन्य कार्यक...