मेरठ, जुलाई 29 -- श्री सनातन धर्म ब्वॉयज इंटर कॉलेज लालकुर्ती में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा कारगिल दिवस को पखवाड़ा दिवस के रूप में मनाया गया। प्रधानाचार्य डॉ. बीपी सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि मेजर जनरल वीके तिवारी, डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर महासचिव उत्तर प्रदेश, डॉ. हरेंद्र सिंह प्रदेश सचिव, कैप्टन त्रिलोक सिरोही, कैप्टन बीपी सिंह रहे। डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने मंच पर कहा कि कारगिल में भारतीय सैनिकों ने साहस और पराक्रम दिखाते हुए युद्ध जीता। मेजर जनरल वीके तिवारी ने ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अनुशासन अति आवश्यक है। प्रधानाचार्य डॉ. बीपी सिंह ने सभी का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...