नोएडा, जुलाई 25 -- नोएडा, वरष्ठि संवाददाता। शहर के लाल शहीद लेफ्टिनेंट विजयंत थापर यादों में हमेशा जीवित रहते हैं। शहीद हमेशा यादों में बने रहे हैं। उसकी वजह से लोग भी बहुत इज्जत करते हैं और वजह से जीवन भी व्यस्त बना रहता है। ये कहना है कि लेफ्टिनेंट विजयंत थापर के पिता सेवानिवृत कर्नल वीएन थापर का। उन्होंने बताया कि बेटे की शहादत को याद कर आज भी आंखे भर आती है। सेवानिवृत कर्नल वीएन थापर ने बताया कि विजय दिवस सुबह शहीद स्मारक में पुष्प अपूर्ति करेंगे। इसके अलावा सुबह के समय ही सेक्टर-29 स्थित एवीसीसी क्लब में साईकिल यात्रा को भी विजय दिवस पर हरि झंड़ी दिखाकर रवाना किया जाएगा। दोपहर 12 बजे दिल्ली में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि विजयंत में बचपन से ही देश के प्रति इतना जज्बा था कि उन्हें एक बार उनकी चाची ने अमेरिका से यूएसए...