रामगढ़, जुलाई 26 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कारगिल की लड़ाई में शहीद हुए वीर जवानों की याद में शनिवार को भदानीनगर के कोल कंपनी में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ रामगढ़ मिलिट्री अस्पताल के कमान अधिकारी कर्नल विवेक उपाध्याय, मेजर एसके सिंह, सूबेदार चिंटू सिंह, सूबेदार जीवन साव, हवलदार प्रवीण कुमार, उप प्रमुख बबिता पांडेय, सीसीएल बरका-सयाल के जीएम अजय सिंह, सिद्धनाथ सिंह, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और समारोह के आयोजक सूबेदार एचएन यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सबों ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर भारत माता के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कर्नल विवेक उपाध्याय ने कहा कि कारगिल युद्ध हमारे जवानों की वीरता, साहस और मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण क...