फरीदाबाद, जुलाई 25 -- फरीदाबाद। कारगिल युद्ध को हुए 26 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस युद्ध में जिले मोहना गांव के रहने वाले विरेंद्र कुमार और पलवल जिले के सोफ्ता गांव निवासी जाकिर हुसैन ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी थी। उनकी शहादत से आज भी जिले के युवा देश सेवा की प्रेरणा लेते हैं। मोहना गांव निवासी शहीद विरेंद्र का जन्म वर्ष 1978में हुआ था। विज्ञान संकाय से 12वीं कक्षा पास करने के बाद वर्ष 1998 सेना में बतौर सिपाही भर्ती हो गए थे। उनकी तैनाती सेना की चार जाट रेजीमेंट में हुई थी। उनका छह महीने का प्रशिक्षण बरेली सेंटर में पूरा हुआ था। इसी दौरान उन्हें कारगिल युद्ध में जाने का आदेश मिला। विरेंद्र कुमार को 17 जाट बटालियन के 25 जवानों की टुकड़ी में शामिल करके कारगिल भेज दिया गया था। जवानों ने पांच जुलाई की रात पिलर नंबर-दो पहा...