रुद्रप्रयाग, जुलाई 26 -- माई भारत नेहरू युवा केन्द्र रुद्रप्रयाग के सहयोग में सरस्वती विद्या मंदिर बेलनी में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पौधरोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित कारगिल विजय दिवस पर संगोष्ठी छात्रों के मध्य क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अनुप्रिया ने प्रथम, आरुषी द्वितीय, आदित्य सिंह तृतीय, आदित्य टम्टा चतुर्थ, आदित्य सिंह पंचम, विवेक षष्टम एवं आर्यन ने सप्तम स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को टी-शर्ट देकर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय परिसर के प्रांगण एवं आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत छात्रों को पेड लगाकर पर्यावरण संरक्ष...