बिजनौर, अगस्त 20 -- नगर के अकबराबाद चौराहे के निकट स्थित एक लकड़ी के कारखाने से शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने तीन बकरे चोरी कर लिए। घटना की जानकारी शनिवार सुबह तब हुई जब कारखाने का मालिक वहां पहुंचा। पीड़ित ने इस संबंध में नगीना थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।मोहल्ला खुर्रमअली सराय निवासी दिलशाद अहमद का लकड़ी का कारखाना मोहल्ला काजी सराय द्वितीय में रेलवे लाइन के पास है।उन्होंने अपने कारखाने में पांच बकरे पाले हुए थे। पीड़ित के अनुसार, शुक्रवार की रात कोई अज्ञात व्यक्ति उनके पांच में से तीन बकरे चुराकर ले गया। दिलशाद ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 7:30 बजे जब वह अपने कारखाने पहुंचे,तो उन्हें बकरे गायब होने की जानकारी मिली।घटना की सूचना पुलिस को तहरीर द्वारा दे दी।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...