अलीगढ़, अप्रैल 29 -- कारखाने में युवक ने खाया विषाक्त पदार्थ,मौत -मडराक थाना क्षेत्र के नगला मंदिर स्थित कारखाने का मामला -वजह नहीं हो सकी स्पष्ट,पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद। मडराक थाना क्षेत्र के नगला मंदिर स्थित ब्रास कारखाने में रविवार को एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सासनीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला पला साहिबाबाद निवासी जितेन्द्र (21) पुत्र बॉबी नगला मंदिर स्थित कारखाने में काम करता था। परिजनों के अनुसार रविवार शाम को वह कारखाने में था। तभी जितेन्द्र ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। कर्मचारी उसे आगरा रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए,जहां से चिकित्सकों ने दीनदयाल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान देर रात जितेन्द्र ने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि विषाक्त...