हरदोई, नवम्बर 3 -- बेहंदर। कासिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जरहा में बीते दो नवंबर को हुई एक कारखाने से चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस चोरी में संलिप्त एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दो नवंबर की रात को ग्राम जरहा निवासी योगेंद्र मौर्य के कारखाने में दाखिल हुए चोर ने गोलक में रखी 40 हजार की नकदी को पार कर दिया था। पीड़ित ने इस संबंध में स्थानीय थाने पर नामजद मामला दर्ज कराया था। इस दर्ज मामले का खुलासा करते हुए उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया पड़ोसी गांव गंगऊ निवासी अजय कुमार को चोरी की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 6 हजार रुपये से अधिक रुपये आरोपी अजय कुमार के कब्जे से बरामद किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...