फिरोजाबाद, जुलाई 31 -- थाना रामगढ़ क्षेत्र स्थित कारखाने में काम करते समय करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। वहां थाना टूंडला क्षेत्र स्थित कारखाने का गोदाम बन रहा है। उसके परिजनों ने वहा जमकर हंगामा काटा। पुलिस शव पोस्टमार्टम को अस्पताल लेकर आई। थाना नारखी के गांव कपावली निवासी 22 वर्षीय राहुल पुत्र राजवीर सिंह यादव बेल्डिंग का काम करता था। वह थाना रामगढ़ क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में आलोक ग्लास के निर्माणाधीन गोदाम ने काम कर रहा था। उसी दौरान राहुल को अचानक करंट लग गया। करंट लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। जमीन पर गिरते ही वह बेहोश हो गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। काफी लोग एकत्रित हो गए। श्रमिकों में अफरा तफरी मच गई। पता चलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। गुस्साए परिजनों ने राजा का ताल स्थित इसके दूसरा कारखाने के गेट पर शव रखकर ह...