संभल, अगस्त 14 -- हयातनगर थाना क्षेत्र में सरायतरीन के मोहल्ला कोटला में हैंडीक्राफ्ट बॉक्स कारखाने में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कारखाने में आग लग गई। लोग दौड़कर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत करने के बाद आग को काबू में किया गया लेकिन आग से कारखाने में रखा सामान जल गया। कई कबूतर भी आग में जलकर मर गए। थानाक्षेत्र में सरायतरीन के मोहल्ला कोटला निवासी फरियाद पुत्र मल्लू घर में ही हैंडीक्राफ्ट बॉक्स बनाने का कारखाना चलाता है। बुधवार दोपहर के समय फरियाद कच्चा बाग मोहल्ले की तरफ गए थे, जबकि कारीगर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक कारखाने में आग लग गई। कारीगर घबरा गए और शोर मचाते हुए बाहर निकल आए। आग लगने पर मोहल्ले के लोग दौड़कर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। मोहल्ले के लोगों ने करीब आधा घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाय...