मऊ, नवम्बर 28 -- मऊ, संवाददाता। थाना सरायलखंसी पुलिस टीम ने शुक्रवार को बकवल तिराहा के रकौली मार्ग के पास दबिश देकर चोरी के दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी 45200 रुपये बरामद किया। पुलिस टीम की कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही।स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ताजोपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फोम कारखाने के अंदर रखी तिजोरी तोड़कर चोर उसमें रखे 49400 रुपये चुरा ले गए थे। घटना के बाबत आशीष कुमार गुजराती पुत्र बल्लभ दास निवासी निजामुद्दीनपुरा अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस टीम मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन में जुटी थी। इसी दौरान शुक्रवार को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिलीा कि बकवल तिराहे के रकौली मार्ग के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति आए हुए हैं। पुलिस टीम ने दबिश देकर ...