संभल, नवम्बर 13 -- संभल। सरायतरीन के मोहल्ला भूड़ा में वसीम और अजीम के हैंडीक्राफ्ट कारखाने में बुधवार को जब आग लगी, तो कारीगरों के साथ मोहल्ले के तमाम लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची अग्निशमन केंद्रों की टीम के करीब 25 से अधिक कर्मचारियों ने मिलकर ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग ने कारखाने की ग्राउंड फ्लोर को ही चपेट में लिया था, अगर ऊपरी मंजिल तक आग पहुंच जाती तो और अधिक विकराल हो जाती और नुकसान भी अधिक होता। घटना के बाद कारखाना मालिक और मजदूर व कारीगरों का कहीं पता नहीं लगा। आग से गिर गया टिनशेड, दीवारे व लिंटर हुआ जर्जर संभल। कारखाने में लगी भीषण आग की घटना से कारखाने में लगा टिनशेड पूरी तरह से गिर गया। उसके अंदर लगी मशीनें और वहां रखी सामग्री भी पूरी तरह से जल गई। वहीं आग लगने के बाद कारखाने की एक दीवार ...