बांदा, अक्टूबर 13 -- बांदा, संवाददाता। जिला उद्यान अधिकारी ने डीआरपी समेत तीन लोगों के खिलाफ सवा पांच लाख रुपये के गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उद्यान विभाग में संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत फर्जी लाभार्थी तैयार कर पूरा पैसा बंदरबाट कर लिया। एलडीएम की जांच में लाभार्थी समेत तीन लोग दोषी पाए गए हैं। जिला उद्यान अधिकारी केशवराम चौधरी ने रविवार को शाम नगर कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि पीएमएफएमई योजना के तहत की गई वित्तीय अनियमितता की जांच एलडीएम से कराई गई। जांच में तिंदवारी निवासी संदीप कुमार, खम्हौरा (गिरवां) निवासी आकांक्षा कुशवाहा व डीआरपी शिवम दोषी पाए गए हैं। आकांक्षा कुशवाहा एनआरएलएम में तत्कालीन बीएमएम रही हैं और यहां 80 लाख के घोटाले में भी उनके खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज है। एलडीएम...