संभल, नवम्बर 14 -- संभल। हयातनगर थानांतर्गत सरायतरीन के मोहल्ला भूड़ा में हैंडीक्राफ्ट कारखाने में लगी आग के कारणों में बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। गुरुवार को शाम तक कारखाना मालिक और भवन स्वामी अग्निशमन विभाग के कार्यालय नहीं पहुंचे। गुरुवार दोपहर बाद अफसरों का कारखाना मालिक से संपर्क हुआ और उन्हें शुक्रवार को दस्तावेजों के साथ अग्निशमन कार्यालय पर बुलाया गया है। दसतावेजों की जांच के साथ कई बिंदुओं पर गहनता से जांच होगी। वहीं आगजनी की वारदात के दूसरे दिन कारखाने पर ताला लटका रहा। कारखाना क्षेत्र से दूसरे दिन भी धुएं का असर रहा। सरायतरीन के मोहल्ला होली चौक निवासी वसीम और अजीम का मोहल्ला भूड़ा में नेचुरल इंपेक्स नाम से हैंडीक्राफ्ट कारखाना चल रहा है। कारखाना चलाने के लिए उन्होंने इंतजार के मकान को किराए पर लिया था। करीब एक ह...