जमशेदपुर, जून 18 -- टाटा स्टील के लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन (आरएमएम) के इनबाउंड रेल, वेस्ट मार्शलिंग यार्ड में रविवार की रात हुए हादसे में ठेकाकर्मी सुनील कुमार सिंह की मौत की जांच कारखाना निरीक्षक धीरेंद्र मुंडा ने शुरू कर दी है। फैक्ट्री इंस्पेक्टर ने मंगलवार को टाटा स्टील प्रबंधन तथा राइट्स लिमिटेड को नोटिस जारी किया है। कारखाना निरीक्षक ने प्रबंधन से स्टैंडर्ड ऑपरेशनल प्रोसीजर (एसओपी), दुर्घटना स्थल का डायग्राम, कर्मचारियों की सूची, मृतक ठेकाकर्मी सुनील कुमार सिंह का हेल्थ रिपोर्ट समेत कई बिंदुओं पर दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने प्रबंधन से तीन दिन के भीतर सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है। उल्लेखनीय है कि राइट्स लिमिटेड भारत सरकार का उद्यम है। प्रबंधन ने भी जांच शुरू की इधर, टाटा स्टील प्रबंधन भी हादसे को लेकर गंभीर है। प्रबंधन...