किशनगंज, मई 24 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन के राजद विधायक मो. इजहार अस्फी ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के कारकुन लाल उच्च विद्यालय मे नवनिर्मित विद्यालय भवन का उदघाटन समारोह पूर्वक किया। बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभुत संरचना योजना अंतर्गत कोचाधामन प्रखंड के कमलपुर पंचायत अंतर्गत कारकून लाल उच्च विद्यालय अलता में लगभग 40 लाख रुपया से निर्मित दो मंजिला भवन का उदघाटन किया। इस दौरान विधायक मो. इजहार अस्फी ने कहा कि कारकुन लाल विद्यालय में अतिरिक्त भवन के बनने से बच्चो को शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी। इस दौरान विधायक सह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक करते हुए विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान विधायक मो. इजहार अस्फी ने बच्चो से नियमित रूप से विद्यालय आने तथा शिक्षकों को पूरी त...