गोरखपुर, अक्टूबर 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। कायस्थ पार्टी के तत्वाधान में शास्त्री चौक पर भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शास्त्री जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि जय जवान-जय किसान के प्रतीक शास्त्री जी ने सभी नागरिकों को स्वाभिमान और सम्मान के साथ जीवन जीना सिखाया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय शंकर श्रीवास्तव, रमन श्रीवास्तव, डॉ. राकेश श्रीवास्तव समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...