महाराजगंज, जून 19 -- महराजगंज। हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को अब केवल पोषण या पढ़ाई तक सीमित नहीं रखा गया, बल्कि उन्हें बच्चों के सर्वांगीण विकास का केंद्र बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर पंचायतीराज विभाग ने पंद्रहवें व पांचवे वित्त के माध्यम जिले के 49 आंगनबाड़ी केंद्रों का व्यापक सुधार कार्य कर उन्हें रंग-बिरंगे, सुरक्षित और सुविधाओं से युक्त नवाचार युक्त केंद्रों के रूप में विकसित किया गया है। इन प्रयासों के बाद अब इन केंद्रों की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। बच्चों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो कि एक सकारात्मक संकेत है। केंद्र व राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आंगनबाड़ी केंद्रों को बच्चों के लिए आकर्षक, सुरक्षित और ज्ञानवर्धक माहौल में ढालने का अभियान जिले में जोर पकड़ रहा है। जिलाधिक...