सासाराम, मई 5 -- सासाराम, एक संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग सदर अस्पताल व पीएचसी के बाद पंचायत स्तर पर स्थापित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों(एचडब्लूसी) तक की चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने में लगी है। कायाकल्प और एनक्वास के माध्यम से बेहतर चिकित्सा प्रबंधन व इंफ्रास्ट्रक्चर पर बल दिया जा रहा है। जिससे इलाज के लिए मरीज पंचायतों में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पहुंच रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर इन सेंटरों को संवारने पर काम हो रहा है। इसके लिए विभाग की ओर से कई मानकों का पालन कराते हुए व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि पंचायत स्तर पर लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए कायाकल्प व एनक्वास के माध्यम से सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर बेहतर चिकित्सा प्रबंधन व इंफ्रास्ट्रक्चर पर बल दिया जा रहा है।...