महाराजगंज, अगस्त 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक क्षेत्र में परिषदीय स्कूलों के कायाकल्प में गड़बड़ी मिलने पर उसकी जांच शुरू हो गई है। बीएसए रिद्धी पांडेय, पीओ डूडा प्रेम शंकर पांडेय, ईओ ओमप्रकाश ने संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय चौक, कम्पोजिट विद्यालय सोनाड़ी और कम्पोजिट विद्यालय ओबरी के स्कूल भवनों के साथ कक्षाओं का बारीकी से जायजा लिया। इन विद्यालयों का कायाकल्प सीएसआर फंड के करीब 70 लाख रुपये की लागत से कराया गया था। बावजूद भवनों में फॉल्स सीलिंग उखड़ने की शिकायत आ रही है। प्रधानाध्यापकों ने अधिकारियों को बताया कि फॉल्स सीलिंग बार-बार उखड़ने से विद्यार्थियों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। बरसात के मौसम में यह समस्या और भयावह हो गई है। इससे न सिर्फ पढ़ाई प्रभावित होती है, बल्कि अभिभावकों और बच्चों में लगातार भय का माहौल बना रहता है।...