गाज़ियाबाद, अक्टूबर 15 -- गाजियाबाद। साल 2024-25 में कायाकल्प की टीम के निरीक्षण की रैंकिंग बुधवार को जारी हो गई। इसमें महिला अस्पताल ने 31वीं रैंक हासिल की है। संयुक्त अस्पताल को 51वीं और एमएमजी अस्पताल को 70वीं रैंक मिली हैं। सभी अस्पतालों को विकास कार्यों के लिए तीन-तीन लाख रुपए दिए गए हैं। कायाकल्प योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग हर वर्ष जिले के अस्पतालों का मूल्यांकन करता है। इस मूल्यांकन में साफ-सफाई, संक्रमण नियंत्रण, मरीजों को दी जा रही सुविधाएं, रिकॉर्ड में पारदर्शिता, पर्यावरण संरक्षण, बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन जैसी व्यवस्थाओं को देखा जाता है। इन सभी बिंदुओं पर अंक दिए जाते हैं और उसी आधार पर रैंकिंग तय होती है। साल 2024-25 में कायाकल्प की टीम में नंबरों के आधार पर शासन ने बुधवार को जिला अस्पतालों और सीएचसी की रैंकिंग जारी की। इसमे...