अलीगढ़, मई 26 -- फोटो 00 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का माध्यम मानते हुए बेसिक शिक्षा को भविष्य की ठोस बुनियाद बनाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को लोक भवन लखनऊ में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग की अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ एवं लोकार्पण किया। कार्यक्रम में बताया गया कि कायाकल्प में 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान वहीं निपुण भारत मिशन में पांचवा स्थान प्रदेश स्तर पर मिला है। सीएम ने निपुण प्लस एप के माध्यम से 'निपुण प्लस स्पॉट असेसमेंट योजना की शुरुआत की जो कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के मूल्यांकन की एक सशक्त पहल होगी। इस योजना से विद्यार्थियों की विषयवस्तु की समझ का आकलन कर उनकी जर...