प्रयागराज, नवम्बर 21 -- बेली अस्पताल में गुणवत्ता प्रतिस्पर्धा कायाकल्प के तहत डॉक्टरों की टीम ने निरीक्षण किया। टीम ने कर्मचारियों और मरीजों से बातचीत की। टीम के अंतिम निरीक्षण रिपोर्ट के बाद परिणाम जारी किया जाएगा। अस्पताल की अधीक्षक डॉ. भावना शर्मा के अनुसार अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं बेहतर रूप से संचालित हो रही हैं। निरीक्षण टीम में डॉ. आरिफ मोहम्मद, डॉ. शोएब, डॉ. शाहनवाज और डॉ. फिरोज शामिल रहे। इसी क्रम में टीम ने कॉल्विन अस्पताल का भी निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...