महोबा, नवम्बर 29 -- महोबा, संवाददाता। शासन द्वारा गठित कायाकल्प टीम ने जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत को परखा। टीम ने वार्डो का निरीक्षण कर मरीजों से बात कर फीड बैक लिया। टीम शासन को रिपोर्ट पेश करेगी। शुक्रवार को डॉ योगेश के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कायाकल्प टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। डॉ अमित, डॉ गौरव टीम में रहे। टीम ने ऑक्सीजन प्लांट, वार्ड, दवा वितरण कक्ष, वार्ड आदि का निरीक्षण किया। सीएमएस डॉ सुरेश कुमार से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हासिल की। वार्डो में भर्ती मरीजों को सर्दी से बचाव के इंतजाम सहित मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जानकारी हासिल की। अस्पताल में हो रही जांचों सहित हेल्थ एटीएम के बारे में जानकारी हासिल की। कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर है। टीम बेहतर सेवाओं के लिए रिपोर्ट श...