रामपुर, अक्टूबर 12 -- जिला अस्पताल में शनिवार को कायाकल्प टीम ने निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिसमें वार्ड, ओपीडी, पैथोलॉजी, दवा वितरण केंद्र और परिसर की सफाई व्यवस्था की बारीकी से जांच की गई। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं बेहतर मिलीं। निरीक्षण के दौरान बरेली से आए डिवीजनल मैनेजर डा. शाहिद और पीलीभीत से डा. एसके सिंह की टीम ने मरीजों से उपचार और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर भी फीडबैक लिया। टीम सदस्यों ने कहा कि अस्पताल का वातावरण स्वच्छ और मरीजों के अनुकूल होना चाहिए, जिससे संक्रमण का खतरा कम हो और स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चल सकें। टीम ने अस्पताल में साफ-सफाई का निरीक्षण कर संतुष्टि जाहिर की और अस्पताल का भवन देकर टीम काफी खुश हुई। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि का...