उरई, नवम्बर 14 -- उरई। कायाकल्प की टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इमरजेंसी में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का आंकलन किया। वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलने वाली सुविधाओं के बाबत हाल जाना। वहीं अस्पताल में स्थित कैंटीन के कर्मचारियों की नियमित जांच कराने के टीम ने निर्देश दिए। टीम के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में व्यवस्थाएं चाक चौबंद रही। शुक्रवार को तीन सदस्यीय टीम ने जिला चिकित्सालय का कायाकल्प एक्सटर्नल असेसमेंट किया। टीम में झांसी से आए क्वालिटी कंसल्टेंट डॉक्टर मनीष खरे ललितपुर से क्वालिटी कंसल्टेंट डॉक्टर तारीक अंसारी और डीसीपीएम प्रशांत वर्मा ने कायाकल्प के निरीक्षण में भारत सरकार द्वारा निर्धारित आठ बिंदुओं की मुख्य रूप से जांच पड़ताल की। निरीक्षण को लेकर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ आनंद उपाध्याय ने अलग अलग नोडल बनाए गए थे। सभ...