बस्ती, अक्टूबर 12 -- बस्ती। जिला, महिला व 100 बेड हर्रैया अस्पताल का चयन कायाकल्प में हुआ है। शनिवार को भारत सरकार से नामित कायाकल्प की टीम अस्पताल में पहुंची। टीम में गोरखपुर के अधिकारी शामिल रहे। टीम ने अस्पतालों के एक-एक पटल की व्यवस्था व गुणवत्ता की जांच की। कर्मचारियों से मानक से संबंधित सवाल-जवाब किया। कई कर्मचारी सवालों को लेकर असहज दिखे। चिकित्सकों से भी टीम ने संवाद किया। जिला महिला अस्पताल में कायाकल्प टीम के पहुंचने से पहले सीएमएस डॉ. अनिल कुमार की देख रेख में अस्पताल को व्यवस्थित कराया गया। वार्ड, ओटी और लेबर रूम में सफाई करवाई गई। कर्मचारी पूरी वर्दी में तैनात रहे। टीम ने प्रत्येक वार्ड का विस्तार से निरीक्षण किया। ओटी, लेबर रूम, वार्ड और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। सफाई और प्रबंधन की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन किया। कई जगहों...