कन्नौज, नवम्बर 17 -- फोटो 1-सौ शैय्या अस्पताल के ओपीडी में निरीक्षण करती कायाकल्प टीम। -अस्पताल प्रशासन को व्यवस्था बेहतर करने के दिए निर्देश छिबरामऊ, संवाददाता। सौ शैय्या का एक्सटर्नल असिस्मेंट को पहुंची कायाकल्प टीम को तमाम खामियां मिली। यहां तक कि वहां लगे सिटीजन चार्ट में ऐसे डॉक्टरों के नाम लिखे मिले, जो यहां काफी से कार्यरत तक नहीं है। इसके साथ ही रख-रखाव की व्यवस्था बेहतर नहीं मिली। अस्पताल में कई जगह पुरानी सूचनाएं ही चस्पा मिलीं। ऐसे में उन्हें हटाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के बाद टीम ने अस्पताल प्रशासन को सभी व्यवस्थाएं बेहतर करने की बात कही। दिलू नगला गांव स्थित सौ शैय्या अस्पताल का कायाकल्प टीम ने एक्सटर्नल असिस्मेंट किया। टीम में शामिल हाथरस के डॉ.केके और कानपुर के डॉ.काशी ने सबसे पहले अस्पताल के मेन गेट तो देखा। वहां नाल...