झांसी, फरवरी 14 -- झांसी (मोंठ), संवाददाता कायाकल्प योजना के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर फतेहपुर का असेसमेंट किया गया। इस मूल्यांकन में पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉ. विनोद यादव एवं जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. विजयश्री शुक्ल ने भाग लिया। असेसमेंट के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता, मरीजों की सुविधाएं एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की भी विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के विकास एवं सुधार हेतु अपने विचार साझा किए। इस असेसमेंट के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया, जिससे क्षेत्रीय जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। इस अवसर पर अधीक्षक डॉ. माता प्रसाद, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, ब्लॉक प्रबंधक धीरज गुप्ता, बी...