गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- गाजियाबाद, संवाददाता। महिला अस्पताल में बुधवार को कायाकल्प की टीम ने विभिन्न वार्डों और यूनिटों का निरीक्षण किया। दो सदस्यीय टीम ने अस्पताल को स्वच्छता, गुणवत्ता और प्रबंधन की कसौटी पर परखा। कायाकल्प टीम में डॉ. बीपीएस कल्याणी और डॉ. रूपेंद्र कुमार सुबह अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने लेबर रूम और सर्जिकल वार्ड की सफाई व्यवस्था, उपकरणों की उपलब्धता और संक्रमण नियंत्रण से जुड़े मानकों की जांच की। टीम ने इसके बाद ऑपरेशन थिएटर, एनआरसी वार्ड, एसएनसीयू और एमएनसीयू का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मरीजों से वार्ता कर इलाज, दवा उपलब्धता और सफाई को लेकर उनकी राय जानी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा रखी गई फाइलें, हेल्थ रिकॉर्ड्स और स्टोर रूम की कार्यप्रणाली भी जांच के दायरे में रही। निरीक्षण में अस्पताल प्रशासन से कई बिंदुओं पर जानका...