बदायूं, नवम्बर 30 -- बदायूं। कायाकल्प में चयनित महिला अस्पताल के लगभग सभी आंकलन हो चुके हैं। जिसके बाद फाइल आकंलन के लिए भी कायाकल्प की टीम ने जिला महिला अस्पताल का दौरा किया है। एक दिवसीय टीम के दौरा में बिन्दूबार रिपोर्ट बनाई गई है। जिसमें तमाम व्यवस्थाओं को परखा गया और कुछ दिशा निर्देश भी दिये गये हैं। शनिवार को जिला महिला अस्पताल में कायाकल्प की एक दिवसीय टीम ने दौरा किया। एक दिवसीय दौरान कायाकल्प टीम के अधिकारी संभल से एसीपीए डॉ. रविंद्र की तीन सदस्यी टीम ने फाइल आंकलन को निरीक्षण किया है। जिला महिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शोभा अग्रवाल, जिला अस्पताल प्रबंधक अरविंद वर्मा ने कायाकल्प की टीम को पूरे अस्पताल में निरीक्षण कराया। ओपीडी से लेकर वार्डों, ओटी, लेवरूम, वार्ड, एसएनसीयू, केएमसी सहित का निरीक्षण किया है और बिंदुबार रिपोर...