रामपुर, दिसम्बर 1 -- कायाकल्प अवार्ड योजना 2025-26 के तहत राष्ट्रीय स्तर से नामित टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल की व्यवस्थाएं देखीं और सुधार की सलाह भी दी। अवार्ड योजना के तहत मूल्यांकन के बाद अव्वल रहने वाले अस्पताल को 50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। टीम की ओर से हर साल कायाकल्प से जुड़ी सुविधाओं का भौतिक मूल्यांकन किया जाता है। सरकारी अस्पतालों में उपचार सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और गुणवत्तापरक बनाने के लिए प्रति वर्ष कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत सर्वेंक्षण किया जाता है। राष्ट्रीय स्तर से नामित कायाकल्प अवार्ड की दो सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। टीम में शामिल चिकित्सक एवं अन्य अधिकारियों ने आठ बिंदुओं के दर्जनों अलग-अलग मामलों को लेकर चिकित्सकों सहित प...