जहानाबाद, मार्च 17 -- करपी, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी की जांच मंगलवार को कायाकल्प की टीम के द्वारा किया जाएगा। इसके पूर्व भी कायाकल्प की टीम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी की दो बार जांच की गई थी। विभिन्न बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान तथा सातवां स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी को मिला था। इस वर्ष पुन: कायाकल्प की टीम पहुंच रही है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने बताया कि कायाकल्प की टीम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं, साफ सफाई, टीकाकरण, प्रसव कक्ष, समेत सभी कक्षो की जांच कर रिपोर्ट दी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर पूरे राज्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी का स्तर निर्धारित किया जाएगा ।उल्ल...