बोकारो, अप्रैल 27 -- बोकारो, प्रतिनिधि। चित्रगुप्त महापरिवार समाज के 27 वर्ष पूरे होने पर संस्था की ओर से सेक्टर 4 स्थित बुद्ध विहार में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उन सदस्यों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने संगठन को मजबूत बनाने में स्थापना काल से अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में करीब 250 वरिष्ठ सदस्यों को उनके योगदान व सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही 110 छात्र-छात्राओं को शिक्षा, कला, खेलकूद व अन्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा व विशिष्ट अतिथि झारखंड उद्योग व व्यापार संघ के अध्यक्ष अमितेश सहाय रहे। मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि कायस्थों में एकजुटता नहीं है ये कहना बिल्कुल गलत है। क्योंकि आज जिस तरह से लोग एकजुट हुए एक मिशाल है। यह एकजुटता साबित...