गाज़ियाबाद, सितम्बर 14 -- गाजियाबाद। प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि कायस्थ समाज को स्वावलंबी बनने की जरूरत है। समाज के लोगों को राजनीति क्षेत्र में भी भागीदारी बढ़ानी होगी। लोहियानगर स्थित अग्रसेन भवन में गाजियाबाद चित्रांश महासभा की ओर से आयोजित कायस्थ महासम्मेलन में वन मंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 1957 में यूपी विधानसभा में 50 सदस्य कायस्थ थे, लेकिन वर्ष 2022 में संख्या तीन रह गई। उन्होंने चित्रांश संसद लगाकर स्वास्थ्य, शिक्षा और सनातन धर्म पर चर्चा की। महासम्मेलन में मंत्री सुनील शर्मा, मंत्री नरेंद्र कश्यप, सांसद अतुल गर्ग, दिल्ली लक्ष्मी नगर विधायक अभय वर्मा, पूर्व मेयर आशु वर्मा, चित्रगुप्त पीठाधीश्वर सचिदानंद ने भी विचार व्यक्त किए। सम्मेलन में दसवीं बोर्ड 90 प्रतिशत से ऊपर अं...