मैनपुरी, सितम्बर 19 -- मैनपुरी। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई अभाव में बाधित न हो उसके लिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ ने बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण का निर्णय लिया है। कायस्थ सभा युवा प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को पाठ्य सामग्री वितरण की शुरुआत नगर के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय गंज नगर क्षेत्र से की है। पदाधिकारियों ने विद्यालय में कॉपी, पेंसिल, रबर कटर आदि पाठ्य सामग्री का वितरण किया। कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डा. चंद्रमोहन सक्सेना ने कहा कि जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व है। अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए उन्हें प्रतिदिन स्कूल भेजें। मंत्री डा. जितेंद्र सक्सेना ने कहा कि युवा प्रकोष्ठ की टीम ने सरकारी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले जरूरत मंद बच्चों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने की पहल श...