रांची, अक्टूबर 23 -- रांची। चित्रगुप्त पूजा पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कलाम-दवात पूजा पर शहर भर के चित्रांश एकत्रित हुए। समारोह में शहर के 24 पूजा प्रबंधकों को सम्मानित किया गया। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सीबी सहाय ने कहा कि कलम थामने वाले हाथों में तलवार सौंपा जाना दोगुनी शक्ति का परिचायक है। महामंत्री सुशील कुमार लाल ने चित्रांशों को उनकी शक्तियों की याद दिलाते हुए समाज के हर तबके के लोगों को गले लगाने की बात कही। एकजुटता का प्रदर्शन और विशेष सम्मान इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत कडरू मंदिर से हुई, जहां मंदिर परिसर जय चित्रगुप्त महाराज के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद महासभा के प्रतिनिधि अरगोड़ा, हरमू, आईएमए भवन, बिहार भवन, हटिया, अशोक नगर, मेकॉन समेत 24 पूजा पंडालों में पहुंचे, ...