मुरादाबाद, मार्च 10 -- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निरादर करने के मामले में डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में प्रदर्शन किया। इसके बाद सदस्य नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने डीएम अनुज सिंह को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। डीएम ने एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह को जांच करने के निर्देश दिए। धरने में कायस्थ महासभा के नवीन सक्सेना, गिरिराज स्वरूप भटनागर, नरेंद्र प्रसाद सक्सेना, रवि सक्सेना,बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सक्सेना, बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के महासचिव अभिषेक भटनागर, डब्लू सक्सेना, पुनीत सहाय, दीपक शरण, विनीत भटनागर, कुलभूषण सक्सेना, विनीत सक्सेना, सुबोध नारायण श्रीवास्तव, अमर सक्सेना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...